PRINCIPAL'S MESSAGE
PROF. ARUN KUMAR ATTREE
( PRINCIPAL )
पक्षपातपूर्ण रवैया तथा सूचनाओं को छिपाने का प्रयास अपर्याप्त ज्ञान का परिचायक है । अतः किसी का पक्ष लेने से बेहतर है कि अपने तटस्थ विचारों के साथ ही साथ हमें दूसरों के विचारों को भी समझने का प्रयास करना चाहिए। वाद विवाद हमें यही समझाता है और NUKE हमें यही सिखाती है । ऐसी सोसायटी आपके तार्किक ज्ञान में वृद्धि करने का काम करती है...और समय की मांग भी यही है । NUKE एक बेहतरीन मंच है और मेरी शुभकामनाएं सदैव इसके साथ हैं ।
CONVENER'S MESSAGE
MR. PANKAJ BAHOT
( CONVENER )
NUKE तार्किकता का संगम है ,साथ ही में सीनियर जूनियर का एक दूसरे के प्रति सम्मान और ढेर सारी यादों का उत्सर्जन है । यहां सीनियर्स अपने जूनियर्स को न सिर्फ तैयार करते हैं अलग अलग कॉलेजों की प्रतियोगिताओं के लिए बल्कि अपने अनुभव, ज्ञान और भविष्य के लिए तैयारी भी साझा करते हैं। हर बैच कुछ खास लेकर आता है और अगला बैच उसको याद करते हुए , कुछ नया कार्य करता है। यहां ऐसे संबंध बनते हैं जो जीवन भर के लिए होते हैं और यादें ऐसी कि कई वर्षों बाद भी आपकी आंखें भिगो सकें । मेरा संरक्षण व मार्गदर्शन हमेशा NUKE के साथ है । परिवार की सभी कसौटियों को पूर्ण कर बनता है NUKE जिससे जुड़ा हर एक सदस्य खास है । शुभ वचन !
PRESIDENT'S MESSAGE
SHUBHANG DUBEY
( PRESIDENT )
इतिहास गवाह है की विभिन्न विचारों के बीच तकरार होने से जो नई विचारधारा उत्पन्न होती है वही समाज में परिवर्तन एवम् नवीनता देती है। इसी विचारधारा के साथ समिति के सभी सदस्य वाद विवाद कर अपने अंदर एक आधुनिकता एवम बुद्धिजीवी विचारधारा की उत्पत्ति करते है। इसी कड़ी में न्यूक के सभी सदस्य एक बेहतर व्यक्तित्व के साथ–साथ बेहतर समाज की परिकल्पना में इस समिति और महाविद्यालय के माध्यम से आपके अंदर एक नई तत्पर विचार जगाने एवम् हर संभव मदद करने के प्रयास में सदैव तत्पर है।