स्पंदन ( पंचम संस्करण ) नियमावली
1. प्रतियोगिता के विषय तथा मैचअप्स की घोषणा संगोष्ठी कक्ष में ही की जाएगी ।
2. विषय से जुड़ा कोई भी स्पष्टीकरण संगोष्ठी कक्ष में ही दिया जाएगा, वाद विवाद के कक्ष में स्पष्टीकरण देने हेतु रनर अथवा निर्णायक किसी भी रूप से बाध्य नहीं है ।
3. मैचअप्स की घोषणा के 5 मिनट बाद तक यदि किसी दल के दोनों प्रतिभागी कक्ष में उपस्थित नहीं होते हैं तो दूसरे दल को औसत MOV के साथ विजेता घोषित कर दिया जाएगा ।
4. परिभाषा चुनौती की स्थिति में विजेता दल को पांच MOV ( अधिकतम MOV ) से जिताया जाएगा ।
5. निर्णायक गण सर्वप्रथम अपना निर्णय बैलट के माध्यम से आयोजन समिति को भेजेंगे तत्पश्चात दलों को उनके प्रदर्शन के लिए प्रतिपुष्ट दी जाएगी एवं इसके बाद ही कक्ष में निर्णय सुनाया जाएगा । निर्णायक द्वारा चरणबद्ध प्रक्रिया का पालन करना अनिवार्य है ।
6. समिति पूरी प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागियों से संसदीय मर्यादा बनाए रखने की आशा करती है ।
• वक्तव्य संबंधित सामान्य नियम •
1. वक्तव्य की तैयारी के लिए 15 मिनिट का समय दिया जाएगा ।
2. प्रत्येक वक्ता को अपना वक्तव्य प्रस्तुत करने के लिए 5 मिनट का समय दिया जाएगा ।
3. एक मिनट का सामान्य समय केवल नेता प्रतिपक्ष को दिया जाएगा ।
4. प्रश्नोत्तरी की तैयारी के लिए 2 मिनट का सामान्य समय दिया जाएगा ।
5. प्रश्नोत्तरी के लिए भी 2 मिनट का समय दिया जाएगा ।