Search
Close this search box.

 

 

‘सरफरोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना,
बाजु-ए-कातिल में है’

🌼सप्रेम नमस्कार,
न्यूक हिंदी वाद विवाद समिति, शहीद भगत सिंह सांध्य महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय प्रस्तुत करती है “धनक 4.O” एक नए प्रारूप 🌻अखिल भारतीय शहीद भगत सिंह मेमोरियल राष्ट्रीय संसदीय वाद विवाद प्रतियोगिता जिसका आयोजन 05 एवं 06 मई, 2024 को किया जाएगा।

📌इसी के साथ न्यूक वाद विवाद समिति उद्घोषणा करती है अपने द्वि-दिवसीय राष्ट्रीय संसदीय वाद विवाद प्रतियोगिता के पंजीकरण की जहां वाद विवाद में रुचि रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति अपने तर्कों के धार की चमक का प्रदर्शन करने हेतु , इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर अपने तर्कों से अपनी जीत को सुनिश्चित कर सकता है।

तो ख़त्म कीजिए अब इंतजार , हो जाइए तैयार,क्योंकि कुरुक्षेत्र में है अनेकों धुरंधरों के तर्कों के प्रहार,
क्या आप बन पाएंगे उसमें ‘कर्ण का अवतार’?

🔶दिनांक : 05 एवं 06 मई, 2024
💠 स्थान : महाविद्यालय परिसर

🖥️पंजीकरण हेतु समिति के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए:
www.nukehindisbsec.in

📍मुख्य जानकारियां :~
1. प्रतियोगिता शैक्षणिक उपलब्धि के आधार पर प्रतिभागियों के लिए सीमित नहीं है। (Open for all)
2. क्रॉस कॉलेज दल मान्य हैं।
3. समिति स्लॉट आवंटन अपने विवेक अनुसार करेगी।
4. पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, 2024 रात 11:59pm बजे तक है।

प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनलिस्ट, सेमी फाइनलिस्ट, उपविजेता एवम् विजेता दल को वैजयंती🏆 एवम् आकर्षक धनराशि💰 दी जाएगी।

💰 *पुरस्कार राशि:- 31,000/-

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :-
शुभांग दुबे- 9369720634
M.प्रकाश- 7737153629

वेबसाइट- www.nukehindisbsec.in
Instagram – @debsocsbsec
धन्यवाद!

IMPORTANT LINKS

पंजीकरण फॉर्म

प्रतिभागी सूची

अधिनिर्णायक

समय सारणी

नियमावली

मैच अप्स

विषय

पॉइंट्स टेबल

ब्रेक्स

फोटो गैलरी

MORE INFORMATION

For Any Help ...........

About us ...........

NUKE is the bilingual Debating society of Shaheed Bhagat Singh Evening College, University of Delhi.It is one of the fastest growing societies of the Delhi University Debating Circuit,established in 2012 under the name Power of Words’ which was ………Read More

Scroll to Top